मोरनी हिल्स - पहाड़ो की रानी

मोरनी हिल्स - पहाड़ो की रानी

गर्मी के दिनों में घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो पहाड़ों और हील्स से ज्यादा बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती! ऐसे में हम आपको हरियाणा के पंचकुला जिले में मौजूद पहाड़ो की रानी मोरनी की पहाड़ी बारे में बताने जा रहे हैं!



मोरनी की पहाड़ी 

हरियाणा का मोरनी हिल्स एक खूबसूरत पहाड़ी स्टेशन है. इस हिल्स से कुदरत का बहुत ही खबूसूरत नजारा देखने को मिलता है! यहां पर आप खूबसूरत पहाड़ों के बीच टिक्कर ताल, एडवेंचर पार्क और मोरनी किला  घूमने का लुत्फ भी उठा सकते हैं! मोरनी चंडीगढ़ से केवल 45 किलोमीटर की दुरी पर शिवालिक रेंग में स्थित है! इस पहाड़ी के शीर्ष पर एक होटल है, जहा से इस घाटी के मंत्रमुग्ध कर देने वाले नज़ारे देखे जा सकते है! एडवेंचर पसंद करने वाले पर्यटकों के लिए मोरनी की पहाड़ी हमेश से पसंदीदा केंद्र रहा है!



मोरनी हिल्स में स्थित टिक्करताल, बड़ा टिक्कर ताल और छोटा टिक्कर झीले है! यहाँ टिक्कर ताल के पास एडवेंचर स्पोर्ट्स की तो व्यवस्था है ही, बोटिंग आदि का भी आनद उठा सकते है!


जल प्रपात 

इन घाटियों के बीच से घग्गर नदी बहती है। इस पहाड़ी के शीर्ष पर एक मोटल स्थित है जहाँ से इस घाटी के मंत्रमुग्ध कर देने वाले नज़ारें देखे जा सकते हैं। यहाँ हरेभरे बगीचे और एक बार भी है। अधिकतर पहाडि़यों को चीड़ के पेड़ों ने ढक रखा है। संकीर्ण मार्ग होने के कारण घग्गर नदी के किनारे ट्रेक करना भी रोमांचक होता है। शहर के शोर से दूर प्रकृति की गोद में आराम करने के लिए मोरनी हिल्स एक अच्छी जगह है।





टिक्कर ताल

खूबसूरत मोरनी पहाड़ियों से 7 किमी की दूरी पर स्थित, टिक्कर ताल एक ऐसी जगह है, जो अपनी दो मानव निर्मित झीलों को समेटे हुए है। एक पहाड़ी इन दो आर्टिफिशियल झीलों, छोटा ताल और बड़ा ताल को विभाजित करती है। पहाड़ियों के बीच स्थित टिक्कर ताल पहाड़ियों का एक शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है।


Comments

Popular posts from this blog

Unveiling the Spiritual Legacy: Amarpur Dham, Mehmadpur, Rohi, Fatehabad, Haryana (Dera Sacha Sauda)

Essential Tips for a Vibrant and Balanced Life

Empowering Women's Weight Loss Journey: Unveiling a Revolutionary Fat Loss Strategy