मोरनी हिल्स - पहाड़ो की रानी
मोरनी हिल्स - पहाड़ो की रानी गर्मी के दिनों में घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो पहाड़ों और हील्स से ज्यादा बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती! ऐसे में हम आपको हरियाणा के पंचकुला जिले में मौजूद पहाड़ो की रानी मोरनी की पहाड़ी बारे में बताने जा रहे हैं! मोरनी की पहाड़ी हरियाणा का मोरनी हिल्स एक खूबसूरत पहाड़ी स्टेशन है. इस हिल्स से कुदरत का बहुत ही खबूसूरत नजारा देखने को मिलता है! यहां पर आप खूबसूरत पहाड़ों के बीच टिक्कर ताल, एडवेंचर पार्क और मोरनी किला घूमने का लुत्फ भी उठा सकते हैं! मोरनी चंडीगढ़ से केवल 45 किलोमीटर की दुरी पर शिवालिक रेंग में स्थित है! इस पहाड़ी के शीर्ष पर एक होटल है, जहा से इस घाटी के मंत्रमुग्ध कर देने वाले नज़ारे देखे जा सकते है! एडवेंचर पसंद करने वाले पर्यटकों के लिए मोरनी की पहाड़ी हमेश से पसंदीदा केंद्र रहा है! मोरनी हिल्स में स्थित टिक्करताल, बड़ा टिक्कर ताल और छोटा टिक्कर झीले है! यहाँ टिक्कर ताल के पास एडवेंचर स्पोर्ट्स की तो व्यवस्था है ही, बोटिंग आदि का भी आनद उठा सकते है! जल प्रपात इन घाटियों के बीच से घग्गर नदी बहती है। इस पहाड़ी के शीर्ष पर एक मो...